छत्तीसगढ़

’’पुस पूनी महोत्सव को लेकर पीठापुर में जोरों पर है तैयारियां, भगवान जगन्नाथ के प्रथम आगमन स्थल पर 03 जनवरी को होंगे विविध धार्मिक आयोजन’’….


जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पीठापुर में पुस पूनी महोत्सव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। यह पावन आयोजन 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ के बस्तर में प्रथम आगमन स्थल पर प्रतिवर्ष श्रद्धा और परंपरा के साथ संपन्न किया जाता है।

मान्यता है कि लगभग 600 वर्ष पूर्व बस्तर नरेश महाराजा पुरुषोत्तम देव भगवान श्री जगन्नाथ की प्रतिमा को पुरी से बस्तर लाते समय अपने लौह-लश्कर सहित प्रथम बार पीठापुर में ठहरे थे। यह ऐतिहासिक पड़ाव आज भी बस्तर की संस्कृति, आस्था और धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण केंद्र बना हुआ है।

इसी ऐतिहासिक स्मृति को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से पुस पूनी महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज (क्षेत्र क्रमांक-01) द्वारा भव्य रूप में किया जाता है। इस महोत्सव के अंतर्गत अखंड रामायण पाठ, सत्यनारायण कथा, विष्णु पूजा सहित अन्य वैदिक अनुष्ठान विधि-विधान से संपन्न किए जाते हैं।

03 जनवरी, दिन शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सत्यनारायण कथा का विशेष महत्व है। मान्यता के अनुसार, भगवान श्री जगन्नाथ के बस्तर में प्रथम कदम पड़े इसी पवित्र स्थल पर सत्यनारायण कथा का श्रवण और आयोजन करने से श्रद्धालुओं को यश, कीर्ति, सुख-समृद्धि और पारिवारिक खुशहाली की प्राप्ति होती है ।

परंपरागत मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान श्री जगन्नाथ का प्रथम आगमन हुआ था, तब 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के प्रथम दुलबा जोशी, शुलंगा आचार्य एवं धरमा पाढ़ी के द्वारा भगवान के समक्ष सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया था तभी से यह परंपरा चली आ रही है और आज भी श्रद्धा के साथ निभाई जा रही है ।

360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि जो भी श्रद्धालु इस पावन अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ के प्रथम आगमन स्थल पर सह-परिवार सत्यनारायण कथा का आयोजन करना चाहते हैं, वे पूजा सामग्री के साथ आमंत्रित हैं। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है । पुस पूनी महोत्सव को लेकर पीठापुर सहित आसपास के गांवों में विशेष उत्साह का माहौल है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में आयोजन में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button