डिमरापाल में 02 माह के मासूम बच्चे का शव रख तीन दिन तक घुमाया, किया परिजन को परेशान – देखें विड़ियों:-
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम टाकरागुड़ा में एक दम्पत्ति ने अपने 02 माह के बच्चे का अचानक तबितय खराब होने के कारण उनके द्वारा बेहतर ईलाज के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल लाया गया था, किन्तु अस्पताल में बच्चा डॉक्टर नही होन के कारण दम्पत्ति को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रेफर करने को कहा गया जहां ईलाज के द्वौरान 02 माह की मासूम बच्चा ने दिनांक 28.04.2024 को दम तोड़ दिया ।
मृत्यु उपरांत डॉक्टर के द्वारा मेडिकल कॉलेज में चौकी प्रभारी को पंचनामा बनाकर शव परिजन को सौपे जाने की बात कही, डॉक्टर द्वारा मृतक के पिता को एक पर्ची देकर शव चौकी प्रभारी से लेने को कहा । जब मृतक के पिता ने मासूम बच्चे का शव लेने थाना प्रभारी के पास पहुंचा तो उनके द्वारा पीड़ित पिता को पोस्टमाटम के बाद शव सौपने की बात कही किन्तु 02 माह के मासूम बच्चे की पोस्टमाटम की बात सूनकर मृतक के पिता के द्वारा पोस्टमाटम न कर पंचनामा कर शव को सौपने की मांग की।
मृतक पिता के द्वारा कहे बयान अनुसार बताया कि बस्तर थाना के एक एस.आई. के द्वारा पोस्टमाटम कराये बिना शव सौपने के लिए 50,000 रूपये की मांग करने लगा किन्तु गरीब आदिवासी पीड़ित पिता द्वारा इतने पैसे नही होन की बात कहते हुए 5,000 देने को तैयार हो गया, किन्तु बस्तर थाना के एस.आई. द्वारा 50,000 रूपये की मांग करने लगा ।
थाना प्रभारी को पैसे नही मिलने पर मृतक के परिवार को पंचनामा बनाकर शव सौपे जानी की बात कहकर तीन दिनों तक घुमाया गया जिसमें उन्हें बस्तर थाना, कोतवाली थाना तथा परपा थाना भेजकर उन्हें परेशान किया गया । अंत में ग्राम टाकरागुड़ा के ग्रामीणों के द्वारा पीकप में सवार होकर पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में शिकायत की गई पुलिस अधीक्षक के दखल के बाद परिजन को शव का पंचनामा कर सौपे दिया गया ।
देखने वाली बात यह है कि गरीब परिवार सरकारी अस्पताल में ईलाज करवाने जाते है, परन्तु पुलिस प्रशासन के द्वारा इस तरह से गरीब एवं निर्धन परिवार से पैसे की मांग तथा दुर्रव्यवहार करना इस संकट की घड़ी में कहा तक उचित है ।
इस संबंध में शासन एवं प्रशासन को संबंधितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि इस तरह का मामला दुबारा न हो सके ।
मृतक के पिता बिलख-बिलख कर क्या कहा देखें यह विड़ियों:-