बकावण्ड क्षेत्र में सिसल रोपण प्लांट जलकर खाक,, वन सुरक्षा समिति की लापरवाही उजागर…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), बस्तर जिले के वन परिक्षेत्र बकावण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव के समीप स्थित सिसल एवं सागौन के वृक्षों से सजे रोपण क्षेत्र में शुक्रवार को आग लगने से भारी क्षति हुई। फलदार वृक्ष जैसे आम, नीलगिरी और अन्य छोटे पौधे भी इस आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
गौरतलब है कि मालगांव की वन सुरक्षा समिति अब तक क्षेत्र में सबसे सक्रिय मानी जाती रही है, जिसने अतिक्रमण के मामलों में कई बार त्वरित कार्रवाई कर जंगल की रक्षा की है। लेकिन इस बार चिलचिलाती गर्मी और समिति की लापरवाही के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।
बताया जा रहा है कि आग जगदलपुर-बजावण्ड सड़क के समीप स्थित शीसम के वृक्षों में लगी, जो तेजी से फैलते हुए पूरे प्लांट क्षेत्र को निगल गई। अब सवाल यह उठता है कि इस नुकसान की जिम्मेदारी कौन लेगा वन सुरक्षा समिति या वन विभाग?
इस हादसे ने वन संरक्षण व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया है। विभाग को चाहिए कि वह अत्यधिक गर्मी के इस मौसम में वन सुरक्षा समितियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दे, ताकि ऐसी घटनाओं की समय रहते रोकथाम की जा सके ।