छत्तीसगढ़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं — बाहरी मानसिकता प्रदेश की अस्मिता को नहीं कुचल सकती…


जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एबोरिजिनल ट्राइब्स के प्रतिनिधि महेश स्वर्ण ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और स्वाभिमान से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा —“छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं।
जो छत्तीसगढ़ की माटी में जन्मा नहीं, वह इसकी आत्मा को समझ ही नहीं सकता।”
महेश स्वर्ण ने कहा कि अमित बघेल के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, वह केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की अस्मिता का अपमान है।
उन्होंने कहा — “अमित बघेल ने वही कहा जो हर छत्तीसगढ़िया महसूस करता है — यह प्रदेश किसी का उपनिवेश नहीं, बल्कि हमारी मातृभूमि है, और इसका सम्मान सर्वोपरी है।”
एबोरिजिनल ट्राइब्स के अध्यक्ष महेश स्वर्ण ने कहा कि बाहरी ताकतें और राजनीतिक स्वार्थी तत्व लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा और पहचान को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।“जो लोग यहां की मिट्टी की गंध तक नहीं पहचानते,
वे यहां की जनता को संस्कार और सहनशीलता का पाठ पढ़ाने चले हैं।
यह अन्याय अब नहीं चलेगा।”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतीक का अपमान पूरे समाज की चेतना को झकझोर देता है। यदि किसी अन्य राज्य में इस तरह का अपमान होता, तो वहां के लोग एकजुट होकर विरोध करते।
“तो फिर जब छत्तीसगढ़ में हमारी अस्मिता पर चोट होती है, तो हम चुप क्यों रहें?” — उन्होंने सवाल उठाया।
महेश स्वर्ण ने पार्टी की ओर से स्पष्ट किया कि —
-
छत्तीसगढ़ की नीति और दिशा केवल छत्तीसगढ़ियों के सम्मान पर आधारित होनी चाहिए।
-
बाहरी राजनीतिक हस्तक्षेप, जातिगत स्वार्थ और गैर-स्थानीय प्रभाव का अंत होना चाहिए।
-
सरकार यह सुनिश्चित करे कि छत्तीसगढ़ महतारी, उसकी भाषा, संस्कृति और मूल निवासियों के सम्मान की रक्षा हो।
“यह चेतावनी नहीं, संकल्प है” — महेश स्वर्ण
अंत में महेश स्वर्ण ने कहा —“हम चेतावनी नहीं दे रहे — बल्कि संकल्प ले रहे हैं।
अब कोई भी शक्ति छत्तीसगढ़ की अस्मिता को मिटा नहीं सकती।
हम छत्तीसगढ़िया हैं — और अपनी मातृभूमि, अपनी अस्मिता व अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक खड़े रहेंगे।”
महेश स्वर्ण “एबोरिजिनल ट्राइब्स!”, प्रदेश अध्यक्ष — लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़, अध्यक्ष — एबोरिजिनल ट्राइब्स, प्रत्याशी — लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09, महासमुंद (छत्तीसगढ़)





