भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने ब्लॉक इकाई कुटरू का किया गठन सभी पदाधिकारी आगामी दिनों लेंगे जिले में शपथ
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले के कुटरू ब्लाक अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन बीजापुर के पदाधिकारी ने ब्लॉक इकाई का गठन किया जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के किसान शामिल हुए, वही आपको बता दे खेल मैदान कुटरू में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें बढ़-चढ़ कर बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी इस दौरान भारतीय यूनियन के जिला अध्यक्ष बीजापुर साम्बैया धन्नूर ने अपने पदाधिकारीयों की मौजूदगी में ब्लॉक इकाई कुटरू में नये बनाये गये पदाधिकारी निम्न अनुसार मनीष मंडावी को ब्लॉक अध्यक्ष कुटरू, विज्जू राम वेंजा ब्लॉक उपाध्यक्ष, किशोर कुड़ियम सचिव, पाण्डूराम मिच्चा सहसचिव, हुंगा राम कुरसम कोषाध्यक्ष, वही सुखराम मांडवी, कृष्ण गोटा दो मीडिया प्रभारी बनाए गए।
नए पुराने पदाधिकारीयों के साथ ही क्षेत्र के किसानों ने जल जंगल जमीन को बचाने, तेंदुपत्ता की नगद भुगतान वा जिले में हो रहे लगातार पुलिस नक्सली मुठभेड़ों पर किया विस्तार से चर्चा। भारतीय यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि नए पुराने जितने भी पदाधिकारी बनाए गए सभी आगामी दिनों बीजापुर जिले में शपथ लेंगे विधिवत जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण की ओर है।
संगठन विस्तार के दौरान शिवा स्वार्णकर अध्यक्ष बस्तर संभाग , जिले के पदाधिकारी पंकज दुब्बा जिला सचिव, सोनारू मौर्य जिला अध्यक्ष सुकमा, रतिराम कर्मा सदस्य दरभा ब्लॉक, सुदम नाग सदस्य सुकमा, हितेंद्र कुंजाम सदस्य सुकमा थे मौजूद।