बेटी के लव-मेरिज से नाराज होकर शादी तोड़वार अपनी पसंद से शादी करने हेतु एग्रीकल्चर कॉलेज के प्रोफेसर को बेवजह फंसाने का मामला सोशल मीडिया में जारी……

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा जिला मे एक अजिबोगरिब मामला प्रकाश में आया है जहां शासकीय माध्यमिक शाला मांझी में पदस्थ पति राजकुमार साहू, हेडमास्टर एवं पत्नि प्रेमलता साहू टीचर, जिनका निवास स्थान दंतेवाड़ा जिला के चीतालंका पटेल पारा है । उनके द्वारा अपनी बेटी द्वारा प्रेम प्रसंग से शादी करने के बावजूद भी जबरदस्ती उससे अलग करके कृषि कॉलेज के प्रोफेसर तुकेश्वर साहू को धमकी देकर अपनी बेटी से शादी करने एवं शादी न करने पर दुष्र्कम का आरोप लगाकर उसे भी जेल भेज देने का मामला प्रकाश में आया है ।
यह पूरा मामला सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया है कि राजकुमार साहू और प्रेमलता साहू की बेटी वंशिता साहू का लगभग 2021 से 2024 तक इसका प्रेम संबंध (अफेयर) जिला दंतेवाड़ा निवासी मनभावन कहरा के साथ चल रहा था दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे किन्तु वंशिता साहू के माता-पिता द्वारा शादी में संकोच के चलते मनभावना कहरा उससे दूर होने की कोशिश करता रहा, परन्तु वंशिता साहू ने मनभावना कहरा द्वारा शादी न करने पर लगभग 3 से 4 बार जहर खा लूंगी एवं ट्रेन में कटकर जान दे दूँगी कहकर कहने पर मनभावना कहरा से उसके माता पिता से बिना पूछे कोरबा रामपुर में आर्य समाज में शादी किया और कोरबा नगर निगम से पंजीयन भी करवाया है साथ ही 4 एफिडेविट करवाया अपने बचाओ व सबूत के तौर पर शादी का वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाया ताकि वंशिता साहूं के माता पिता किसी भी तरह से उन्हें अलग न कर सके और पति पत्नी के रूप में दोनों अपना जीवन बिताने लगे ।
किन्तु वंशिता साहूं के माता पिता को यह शादी रास नही आ रहा था उनके पिता राजकुमार साहू एवं माता प्रेमलता साहू से कई बार उसके घर कोरबा में मिलने पहुंचे तथा उनकी शिकायत थाना दंतेवाड़ा में किये जाने के बाद वंशिता साहू को दंतेवाड़ा के एस.आई. योगेन्द्र डहरिया एस.आई. भी साथ पहुंचे किन्तु वंशिता साहू अपना बयान एस.आई. योगेंद्र दहरिया के समक्ष देते हुए कहा कि मैं अपनी मर्जी से मनभावन कहरा के शादी की हूँ, और न ही किसी के दबाव में आ कर, मैं बालिग हूँ मेरी उम्र 22 साल है, मैं अपने पसंद से मनभावन कहरा जिला कोरबा रहने वाले है, उससे शादी की हूँ और मैं अपनी मम्मी पापा के पास जाना नहीं चाहती हूँ, मैं अपने पति मनभावन कहरा के साथ ही रहना चाहती हूं और अपनी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहती हूँ उनके द्वारा यह पूरा बयान एस.आई. योगेंद्र डहरिया ने लेकर वंशिता साहू को मनभावन कहरा को सुपुर्दनामा में दिया ।
इन सब के बावजूद भी वंशिता साहूं के माता पिता फिर कई बार मुलाकात कर वंशिता को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वंशिता साहू बोली मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूँ आप लोग के पास नहीं जाना चाहती इसके बाद पिता राजकुमार साहू, माता प्रेमलता साहू दंतेवाड़ा से लगभग 20-25 से गुंडे 4 स्कॉर्पियो लाकर वंशिका साहूं के पति मनभावन कहरा से मार-पीट कर जोर जबरदस्ती से वंशिता साहू को नंगे पाव दंतेवाड़ा लेकर चले गए फिर उसके बाद वंशिता साहू को मारपीट कर धमकी दे कर वंशिता साहू से जोर-जबरदस्ती कर मनभावन कहरा पर बेबूनियाद आरोप लगाकर धमतरी सिटी कोतवाली मंे एफ.आई.आर. कर मनभावन कहरा को जेल भेजवा दिए ।
वंशिका साहू, मनभावन कहरा से शादी उपरांत 02 महीने गर्भवती हो गई थी वंशिका साहू के माता पिता द्वारा मारपीट धमकी देकर बच्चे को गिरवा दिया । उसके बाद वंशीका साहू वंशिका साहू के माता पिता द्वारा अपनी मनपंसद से शादी करवाने के लिए कृषि कॉलेज के प्रोफेसर तुकेश्वर साहू पर जोर जबरदस्ती कर मोहरा बनाकर वंशिका से शादी करने पर जोर दिया गया तथा शादी ना करने पर दुष्र्कम का आरोप लगाकर उसे भी जेल भेज दिया ।
वही वर्तमान में मनभावन कहरा एवं तुकेश्वर साहू दोनों दोषमुक्त उपरांत रिहा है किन्तु मनभावन कहरा ने जांजगीर चांपा के फैमिली कोर्ट में अतरू कुटुंब न्यायालय में धारा 09 का केस किया अपने पत्नी वंशिका साह को वापस लाने एवं 02 माह के बच्च के मारने का आरोप लगाकर कोर्ट में केस चल रहा है । मनभावन कहरा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार ऐसे माँ बाप को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की बात कही जा रही है ।
उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रार्थना किया है की मनभावन कहरा एवं वंशिता साहू को न्याय दिलाए, उनके द्वारा सोशल मीडिया के अनुसार कहा गया है कि वंशीता साहू के मम्मी पापा राजकुमार साहू, प्रेमलता साहू ने अभी जादू टोना तांत्रिक क्रिया करवाए है, ताकि मनभावन कहरा वंशिता साहू अलग हो जाए दो महीने के बच्चे को भी गिरवा दिए है, ऐसे माँ बाप को कड़ी कड़ी सजा मिलनी चाहिए ऐसा निवेदन उन्होंने पूरे भारतवासियों से है, मनभावन कहरा को न्याय दिलाए और मनभावन कहरा को वंशिता साहू को दिया जाए और सौंप दिया जाए का मुहिम लगातार सोशल मीडिया दंतेवाड़ा में देखा जा रहा है ।