जगदलपुर शहर के बड़े एवं फुटकर व्यापारियों पर खाद्य विभाग की निगरानी….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में खाद्य एवं औषधि विभाग के द्वारा तम्बाकू से बनाये उत्पाद जैसे गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट एवं धुम्रपान करने वाले सामग्री का विक्रय करने वाले व्यापारियों को समझाईश दिया जा रहा है ।
खाद्य एवं औषधी विभाग के द्वारा जगदलपुर शहर के सभी बड़े दुकानों से लेकर छोटें दुकानों तक धुम्रपान सामग्री की जांच की जा रही है बिना लेबल वाले ब्लेक में बेचने वाले सामग्रियों को जब्त कर व्यापारियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी जा रही है कि वह किसी भी प्रकार का नशीली दवा एवं सिरफ का विक्रय न करे की हिदायत दी जा रही है साथ ही गरम गोदाम एवं ब्लेक पूरी तरह बैन कर दिया गया है इसे बेचते हुए देखे जाने पर जुर्माना एवं दंडनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई है ।
साथ ही आम नागरिकों को हिदायत भी दी जा रही है कि तंबाकू का सेवन न करें सेवन करने वाले लोगों को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । तंबाकू में जहरीले तत्व होते है, जिसमें निकोटिन बहुत भयानक होता है । बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला, ई-सिगरेट, हुक्का व अन्य तंबाकू पदार्थों की सूची में शामिल है और धुम्रपान का उपयोग खुलेे में न करें देखे जाने पर जुर्माना एवं कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत दी जा रही है ।