सरपंच के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु, गांव में पसरा मातम….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत जुनावनी के सरपंच मधु कश्यप के नाबालिक पुत्र प्रवीण कश्यप की पिकप से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरंपच का नाबालिक पुत्र अपने वाहन से दिनांक 14 मार्च को तकरीबत शाम 7.30 बजे के आसपास बजावण्ड मुख्य सड़क के मालगांव डोंगरगुड़ा मोहल्ला की ओर जा रहा था जहा राईट साइड़ में एंडीकेटर जल रहेे पिकप में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गई ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना पश्चात नाबालिक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां उसकी रास्ते पर ही मौत हो गई ।
ग्रामीण क्षेत्र में हुई दुर्घटना को लेकर परिवार एवं गांव में मातम पसरा हुआ है वही सरंपच तथा ग्रामीण शोक में डूबे हुए है बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि हेलमेट पहन्ने के बाद भी उसकी जान नही बच सकी । नाबालिक कक्षा 10 का छात्र था, जो स्वामी आत्मानंद विद्यालय में अध्ययनरत् रहा था ।