प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृत राशि का हेराफेरी, हितग्राही को नही मिला पैसा…सोमारू नाग ने इस संबंध में क्या कहा देखें विड़ियेां :-

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत मालगांव जो जगदलपुर के करीब होने के कारण तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य सुविधा होने के कारण यह ग्राम शहरदी ग्राम कहलाता है तथा ग्राम मालगांव हमेशा सुर्खियों में बना रहता है ।
इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2018 में हितग्राही राजमन नाग पिता स्व. सोमारू नाग नामक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाते हेतु आवेदन किया था जिसके लिए शासन ने राशि भी स्वीकृत किया तथा आवास बनाने के लिए 15ग12 के जगह पर राजमन नाग को प्रथम एवं द्वितीय किश्त का भुगतान किया गया निर्माण कार्य ढ़लाई लेबन तक पहुंच गया ।
ढ़लाई लेबल तक पहुंच जाने पर हितग्राही द्वारा तीसरे किश्त की राशि जब च्वॉइस सेंटर से निकालने गया तो राशि नही होने की जानकारी दी गई । जिसके बाद राजमन द्वारा सरंपच एवं सचिव से इस संबंध में बात करने पर उनके द्वारा राशि नही होने की बात कहकर पिछले 05 वर्षो से घुमाते आ रहे है । जिसके कारण आज भी राजमन दुखी है 15ग12 का घर आज तक नही बन पाया है, सरंपच एवं सचिव के बारे में पूछे जाने पर दोनों को अज्ञात बताया तथा एक दिन भी कार्यस्थल का मौका मुआयना भी नही किया गया । वही ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क किये जाने पर उनका मोबाईल बंद बताया गया ।
राजमन नाग ने इस संबंध में क्या कहा देखें विड़ियेां :-