मौत को दावत दे रहा सुखा पेड….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के आवागुडा चौक जो मुख्य मार्ग होने के कारण से यहां हमेशा भारी वाहन एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन लगे रहता है इस मार्ग पर शहीद जवानों के लिए श्रद्वांजली स्थल बनाया गया है उसी के करीब चार बड़े-बड़े सरगी तथा अन्य पेड़ सुखे पड़े हुए है जिसके कारण आये दिन हो रहे वर्षा ऋतु एवं आंधी तुफान के कारण कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है इस पेड़ के संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र वर्मा से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में यह पेड़ आता है जिन्हें इसकी सूचना दे दी गई है.
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व गुजरात के भरूस शहर में सड़क पर इसी तहर स्थित सुखे पेड़ गिरने से 06 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी. उसी के तर्ज पर यह पेड़ भी घटना को आमंत्रित कर रहा है तथा नगर निगम के इस रवैय्ये से लगाता है कि वह भी इसी तरह की अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है ।