Uncategorized

ढोलकल मुंडेर पहाडी पर मानव कंकाल एवं पास में मिले पैनकार्ड, आधार कार्ड, फोटो एवं कपड़े से हुई मृतिका की पहचान…मानव कंकाल के पीएम उपरान्त जैविक वारिसान के मिलान एवं लिंग परीक्षण हेतु कंकाल एफएसएल रायपुर भेजी गई…गवाहों के कथनो एवं इलेक्ट्रानिक रिकार्ड के आधार पर मृतिका को जान से मारने की साजिश रचने वाला पति एवं 01 सहयोगी हुआ गिरफ्तार…देखें विडियो

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-

बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 09/11/2023 को ढोलकल मुंडेर पहाड़ी में मानव कंकाल एवं कंकाल के पास पैनकार्ड, आधार कार्ड, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज मिलने की सूचना पर थाना नेलसनार में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । उपलब्ध दस्तावेज एवं कपड़े के आधार पर उक्त मानव कंकाल की पहचान अमरबती यादव के रूप में हुई। डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में कंकाल के जैविक वारिसान मिलान एवं लिंग परीक्षण हेतु एफएसएल रायपुर भेजने की राय दी गई। विवेचना दौरान संकलित दस्तावेजों के आधार पर एवं गवाहों के कथनो के आधार पर पाया गया कि मृतिका अमरबती यादव को उसका पति लक्ष्मीनाथ यादव अपने सहयोगी दशाराम यादव के साथ मिलकर मोटरसायकल में गणेश मंदिर ढोलकल घुमाने ले गया था। जहां मृतिका के पति एवं सहयोगी द्वारा पहाड़ी से उतरते समय चुनरी खीचकर नीचे गिराकर गले को पैर से दबाकर हत्या करने की घटना कारित करना कबूल किये ।

दिनांक 15/12/2023 को समक्ष गवाहों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं मोबाईल मय सिम कार्ड के जप्त किया गया ।

प्रकरण में थाना नेलसनार द्वारा घटना में शामिल आरोपी लक्ष्मीनाथ यादव एवं दशाराम यादव के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

देखें विडियो :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button