सीआरपीएफ 153 बटालियन ने नक्सलियों के गढ़ में ग्रामीणों के लिए खुशियां लाया…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले में मोदकपाल पुलिस स्टेशन के अधीन चिन्नाकोडेपाल एरिया जो कि पिछड़ी जनजातियों का क्षेत्र है एवम वहां के लोग सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी/लाभकारी योजनाओं से वंचित हैं।इस एरिया में पहले माओवादियों का दबदबा होने के कारण यहां पर रहने वाले लोग पुलिस एवम सरकारी तंत्र से जुड़ने के लिए कतराते थे एवम ऐसा करने से डरते थे परंतु 153 बटालियन के बीजापुर में तैनात होने के पश्चात चिन्नाकोडेपाल के आस पास के इलाके में शांति एवम लोगो के रहन सहन में सुधार लाने संबंधी प्रयास तथा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं जैसे रोड आदि का निर्माण कार्यों को सुचारू रूप से चलाने हेतु 153 बटालियन के0 रि0 पु0 बल को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।इसी क्रम में 153 बटालियन की जी कंपनी चिन्नाकोडेपाल में ही तैनात रहते हुए उक्त जिम्मेदारियों का भली भाती निर्वहन सुचारू रूप से कर रही है ।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा किए गए कार्यों के प्रति चिन्नाकोडेपाल के आस पास स्थित रह रहे आम लोगो की धारणा में और सकारात्मक एवम अच्छा परिवर्तन लाने के ध्येय से दिनाक 15 दिसम्बर 2023 को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत राजीव कुमार कमांडेंट ,153 बटालियन के0 रि0 पु0 बल तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एक जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे चिन्नाकोडेपाल व आस पास के गांव में रहने वाले लोगो के आम जीवन से जुड़ी जरूरतों को देखते हुए उनके रहन सहन में सुधार लाने के उद्देश्य से निम्नलिखित कार्योकर्मो का आयोजन किया गया ।
1) ग्रामीणों युवाओं के लिए 05 दिवसीय सिलाई एवम् कारपेंटर प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 10/12/2023 से 14/12/2023 तक किया गया जिससे की युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके । प्रशिक्षण के उपरांत भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया एवम् सिलाई इत्यादि से संबंधित उपकरणों / सामानों को भी वितरित किया गया ।
2) कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी ग्रामवासियों को अनाज सब्जियों के बीज बांटे गए जिससे की उनके द्वारा अच्छे किस्म की फसल का पैदावार किया जा सके।
3) चिन्नाकोडेपाल व आस पास के गांव में रह रहे बेरोजगार युवकों के लिए किराना का सामान उपलब्ध करवाया गया जिससे वे अपने जीवकोपार्जन के लिए कुछ कर सके ।
4) कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण बच्चो को खेल कूद का सामान जैसे , वॉली बॉल क्रिकेट से सबंधित खेल का सामान इत्यादि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामीणों हेतु दोपहर का भोजन का भी व्यवस्था किया गया ।आयोजित किए गए कार्यक्रमो में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।इस प्रकार के कार्यक्रमो में इस क्षेत्र के ग्रामीणों का इतना बढ़ चढ़ कर सहयोग पहली बार देखा गया जिसके परिणाम स्वरूप चिन्नाकोडेपाल व आस पास के गांव के निवासी ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को एक अच्छे बल के रूप में मान्यता देते हुए सराहना की गई । कार्यक्रम के दौरान राजीव कुमार ,कमांडेंट , 153 बटालियन के0 रि0 पु0 बल द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उनको मुख्य धारा में आने के लिए प्रेरित किया एवम् उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 153 बटालियन के उपेन्द्र निरंजन, उप कमांडेंट , डॉ ए0 संदीप कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवम् अपूर्वा विश्वास , सहायक कमांडेंट के द्वारा भी ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें मुख्य धारा से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 153 बटालियन के अधीनस्थ अधिकारी व जवान भी उपस्थित थे ।