24 घंटे के भीतर चोरी के प्रकरण में खुलासा व आरोपी को पकड़ने में कामयाबी, चोरी के एक लाख सत्यासी हजार (1,87,000/-रू) नगदी के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), प्रार्थी नन्द कुमार पासवान निवासी वार्ड क्र. 04 बस स्टेण्ड दन्तेवाड़ा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने घर में रखे आलमारी से लगभग चार लाख रूपये (4,00,000/- रू.) को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि के समय चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया जिस पर थाना दन्तेवाड़ा में दिनांक 13.10.2024 को अपराध क्र. 69/2024 धारा 305, 331 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्स) स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन (रापुसे.) के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाडा राहुल उयके के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक विजय पटेल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाये जा रहे अभियान के तहत टीम गठीत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 14.10.2024 को दो आरोपी-संजय भास्कर पिता सुरेश भास्कर उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 03 कतियाररास दन्तेवाड़ा एवं अरूण दान पिता प्रवीण दान उम्र 19 वर्ष को अभिरक्षा में लिया गया, आरोपी संजय भास्कर के कब्जे मे रखे घर के अंदर आलमारी के लाॅकर से 1,23,100/-रू एवं प्रवीण दान के कब्जे से 63,900/-रू. कुल जुमला 1,87,000/-रू. को जप्त किया गया एवं शेष राशि को खर्च करना बताये। उक्त आरोपियों के विरूद्ध उचित वैधनिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपियों को जेल भेजा गया।
उक्त त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल, उपनिरीक्षक रामकुमार श्याम, सउनि प्रशांत सिंह, सुनिता साहू, म.प्र.आर. 121 डोमनी बघेल, आर. 308 केशव पटेल, डीएसएफ आर. गोपाल पुजारी की सराहनीय भूमिका रही।