Uncategorized

विकसित भारत संकल्प यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे ग्रामीण……

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है जो भारत के सभी राज्यों से होते हुए अब छत्तीसगढ़ में इसका असर देखने को मिल रहा है इस संकल्प यात्रा का मुख्य उदेश्य मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है । इनमें छोटे शहर और कस्बे भी शामिल हैं । केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का अपने-अपने राज्यों में विस्तार करने को कहा है । इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उदेश्य केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लोगों को अवगत कराना एवं उन्हें इस योजना का लाभ दिलाना है ।
वर्तमान में  छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरो से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । इसी के तहत बस्तर जिला के जनपद पंचायत बकावण्ड के शहरदी ग्राम धोबीगुड़ा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री वेदप्रकाश पांडे, बनवासी मौर्य पुरूषोत्तम पानीग्राही, तरूण पाढ़ी एवं ग्राम के सरपंच, उपसरपंच जनपद सदस्य भोलानाथ नाग ने कार्यक्रम का आयोजित कर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत में विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । इस कार्यक्रम में सभी विभाग के शासकीय अधिकारी भी उपस्थित थे जिनके द्वारा ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया तथा शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यशैली बताया गया एवं उनकी समस्याओं से अवगत कर जल्द ही निराकरण करने की बात कही ।
साथ ही इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कई विकासशील योजना जैसे नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला कल्याण हेतु बालिका समृद्धि योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही ग्रामीणों को खेती करने के गुण भी सिखाए गये ।
इसी तहत ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा एवं पंचायत मालगांव में भी इसी तरह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्रामीण हर्षोल्लास के साथ उपस्थित दिखे तथा स्कूली छात्रों के द्वारा नृत्य का कार्यक्रम एवं रंगमंच कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभाग से आये शासकीय अधिकारियों ने बच्चों के कार्यक्रम को सराहा एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाया साथ ही उपस्थित अधिकारियों के द्वारा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । ग्रामीणों के द्वारा छोटे-छोटे नाली एवं सिंचाई के लिए स्टाफ डेम जो इस समय खुले है उन्हें भी बांधकर पानी की भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराने की बात रखी किन्तु जल संसाधन विभाग से कोई भी अधिकारी की उपस्थिति नगण्य होने के कारण से ग्रामीणों को अवगत नही कराया जा सका जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष दिखाई दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button