सर्व आदिवासी समाज ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस, आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए याद किया गया
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति)। गढ़ मंडला की महारानी दुर्गावती के शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में सर्व आदिवासी समाज ने स्थानीय गोंडवाना भवन में कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। इस मौके पर समाज के जिला सचिव कमलेश पैंकरा, ब्लाक अध्यक्ष पांडुराम तेलम, मुरिया समाज अध्यक्ष सुकूल साय तेलाम, ब्लाक सचिव सतीश मंडावी, बीजापुर की पूर्व सरपंच सुशीला नाग, इंद्रा देवी कुंजाम, संगीता नाग, जमुना कोरसा, सीता कोरसा, कांता तेलाम, पाकलु तेलम, श्रवण सैंड्रा, देवी ताती, धनेश कुंजाम, महेंद्र ताती, रामा ताती, विनय उइके, सुभाष कुडियम, प्रमोद ओयाम सहित बड़ी संख्या महिला प्रभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान समाज प्रमुखों द्वारा महिला सशक्तिकरण सहित आदिवासी महिलाओं के सामाजिक गतिविधियों और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
भैरमगढ़ में मनाया गया बलिदान दिवस
भैरमगढ़ स्थित सर्व आदिवासी समाज के भवन में वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर महारानी दुर्गावती के छाया चित्र पर माल्यार्पण पश्चात उनके द्वारा सामाजिक विकास के लिए किए गए कार्य और आदिवासी अस्मिता को बचाने उनके बलिदान को याद किया गया।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गु राम तेलामी, भैरमगढ़ ब्लाक अध्यक्ष सीताराम मांझी, बीएस भास्कर. सीएस नेताम, रानू शोरी, विनिता बघेल, सुहागा तारम, संगीता पोयाम, रामलाल कर्मा, अर्जुन उरषा, बुधराम उरषा, विजय मुच्चाकी, सोनारु बारसा, सुकराम कवासी, लक्ष्मण हपका, संतोष कडती, रतन कश्यप सहित बड़ी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद थे।