जिला पुलिस दन्तेवाड़ा की साईबर संगवारी टीम द्वारा शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दन्तेवाड़ा में चलाया गया जन जागरूकता अभियान- देखें वीडियो
दंतेवाड़ा ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दन्तेवाड़ा, जिला पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा जिले की डिजिटल सुरक्षा को सशक्त बनाने और नागरिकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के लिये साइबर संगवारी“` जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत् आज दिनांक 16.10.2024 को जिला दन्तेवाड़ा साइबर सेल की साईबर संगवारी टीम द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दन्तेवाड़ा में छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को सायबर अपराधों से बचने एवं सायबर अपराधियों के जाल में नही फसने हेतु सशक्त उपाय बताकर सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों से अपील किया गया कि, वे दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साईबर संगवारी जन जागरूकता अभियान से जुड़े और साइबर सुरक्षा हेतु दिये संदेश को विभिन्न डिजीटल उपकरणों एवं सोशल मिडिया के माध्यम से अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति सायबर अपराध से होने वाली वित्तीय नुकसान से बच सकें।
*∆ जिला पुलिस दन्तेवाड़ा की साईबर संगवारी टीम द्वारा शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दन्तेवाड़ा में चलाया गया जन जागरूकता अभियान
*∆ शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दन्तेवाड़ा के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को किया साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक।*
*∆ जिला दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा जिले की डिजिटल सुरक्षा को सशक्त बनाने साईबर संगवारी रथ के माध्यम से लगातार क्षेत्र में चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान।*
इस कार्यक्रम के तहत् साइबर नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक कल्पना वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक हेमशंकर गुनेन्द्र के द्वारा शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दन्तेवाड़ा के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को सायबर धोखाधड़ी से बचने के मूल मंत्र छोड़कर लालच लापरवाही वडर रहे सदा जागरूक एवं सतर्क के माध्यम से सरल भाषा में समझाया और बताया कि किसी प्रकार लुभावनें ऑफर व लिंक से दूर रहें, अनजान व्यक्ति से लेनदेन न करें, निजी जानकारी शेयर ना करें, ऑनलाईन पेमेंट एवं खरीदी करते समय हमेशा सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने की सलाह दिये एवं सभी छात्र-छात्राओं/प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं ने सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।
शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दन्तेवाड़ा सायबर संगवारी जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सायबर सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पाटले, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक हेमशंकर गुनेन्द्र, सायबर स्टॉफ, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्राध्यापक उपस्थित रहे।
देखें वीडियो –