छत्तीसगढ़

बीजापुर जिला के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुसनार के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुसनार के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई जिसमे 1.00 लाख का ईनामी जनमिलिशिया कमाण्डर तोया पोटाम ऊर्फ सोमलू पिता बक्का उम्र 30 वर्ष निवासी पुसनार थाना गंगालूर ढेर, मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद ।

♦️दिनांक 11/01/2024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुसनार के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर एवं केरिपु 85 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।

♦️सर्च अभियान के दौरान आज अपरान्ह् पुसनार के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में जनमिलिशिया कमाण्डर तोया पोटाम ऊर्फ सोमलू को मार गिराने मे पुलिस को सफलता मिली, मुठभेड़ में 3-4 अन्य माओवादियों के घायल होने की प्रबल संभावना है ।

♦️मारे गये माओवादी के विरूद्ध छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं ईनाम नीति के तहत् 1.00 लाख का ईनाम घोषित है, उक्त माओवादी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर की ओर से 30.00 हजार एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 10.00 हजार का ईनाम उद्घोषित है ।

♦️उल्लेखनीय है कि उक्त माओवादी द्वारा एक ही परिवार के पिता को माह अप्रेल 2023 एवं मां – बेटी को माह अगस्त 2023 में अपहरण कर हत्या उपरान्त शव का नदी में बहा दिया था ।

♦️ मारे गये माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण की धाराओं में 04 अपराध पंजीबद्ध है जो वर्तमान में विवेचना में लंबित है । इसके अलवा हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला, विस्फोट आदि मामलों में माननीय न्यायालय द्वारा जारी 04 स्थाई वारंट लंबित है ।

♦️क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button