फर्जी पत्रकारों में उचित कार्यवाही करने हेतु बस्तर पत्रकार संघ ने संभाग आयुक्त एवं बस्तर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला एवं पूरे बस्तर संभाग में इन दिनों कुछ फर्जी पत्रकारों द्वारा अपने आप को पत्रकार बताते हुए तथा प्रत्येक गांव गलियारों, राशन दुकानों, धान खरीदी केंद्रों, रेत खदानों यहां तक की समस्त विभागों में ब्लैकमेलिंग करते देखा जा सकता है. आए दिन इन की शिकायतें थाने और जिला प्रशासन के पास पहुंच रही है. जिसे देखेते हुए बस्तर जिला पत्रकार संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन फर्जी पत्रकारों पर उचित कार्यवाही की जाने की बात कही है बस्तर संभाग के आयुक्त श्याम धावड़े और बस्तर के पुलिस अधीक्षक शशी मोहन सिंह से शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।
पत्रकार संघ ने इस संबंध में अवगत कराया गया कि इन फर्जी पत्रकारों द्वारा अपने आप को पत्रकार बताते हुए ये लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं. जिसके चलते मेन स्ट्रीम मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों को दूसरी दृष्टि से लोग देखने लगे हैं. झुंड बनाकर ये लोग धान खरीदी केंद्रों में रात में भी घुस रहे हैं. इतना ही नहीं सरपंच-सचिव से लेकर मेडिकल स्टोर चलाने वालों को भी अपना शिकार बनाते हैं. इसके अलावा किसानों को भी नहीं छोड़ रहे. अगर कोई किसान अपने खेतों में मिट्टी समतलीकरण कर रहा है तो उनसे भी जाकर पैसे उगाही कर रहे हैं. इन लोगों के द्वारा किसानों के मिट्टी समतलीकरण एवं कृषि कार्यो को गैर कानूनी बताकर किसानों को डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहे है । इन फर्जी पत्रकारों के पहचान के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे फर्जी पत्रकारों की पहचान कर उचित कार्यवाही किया जाये एवं अवैध वसूली को रोका जा सके ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बस्तर जिला पत्रकार संघ को यह आश्वस्त किया है कि ऐसे पत्रकारों को चिन्हित कर इन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी साथ ही आयुक्त श्याम धावड़े ने भी कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.