छत्तीसगढ़

भक्ति में डूबा दूसरा सावन सोमवार, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिले के जगदलपुर में दूसरे सावन सोमवार को पूरी तरह शिवमय हो गया। यहां सुबह से ही शिवालयों में घंटियों की गूंज और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो उठा । श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए उमड़ा, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए । सावन सोमवार पर भगवान शिव के प्रति गहरी श्रद्धा और आस्था का अप्रतिम दृश्य शहरभर में देखने को मिला।

महादेव घाट से शुरू हुई कांवड़ यात्रा, रामपाल तक भक्ति की गूंज

विश्व हिंदू परिषद के हरि साहू के नेतृत्व में जगदलपुर के प्रसिद्ध महादेव घाट से पवित्र जल लेकर रामपाल शिवमंदिर की ओर भव्य कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ । इस पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ उठाए हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़ते रहे । पूरे मार्ग पर भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों से वातावरण गूंजता रहा । यह यात्रा केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक आस्था का जीवंत उदाहरण बन गई ।

रामपाल और देवड़ा झाड़ेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना, मांगी मनोकामनाएं

रामपाल स्थित शिव मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पवित्र जल अर्पित कर भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की । इसी क्रम में धनपुंजी के देवड़ा झाड़ेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने गहरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा कर भगवान से अपने जीवन की सुख-शांति और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की । पूरे दिन मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के रंग में रंगा रहा, जिससे यह सावन सोमवार हर श्रद्धालु के लिए अविस्मरणीय बन गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button