निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन ने विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में पैसों की पाठशाला और सुपर वुमन सुपर पावर कार्यक्रम आयोजित की…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), शहर के वीर सावरकर भवन में निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस पर आयोजित पैसों की पाठशाला और सुपर वुमन सुपर पावर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रदेश अध्यक्ष विधायक श्री किरण सिंह देव जी ,शहर के महापौर संजय पांडे जी,पूर्व वनविकास अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी जी , जिला अध्यक्ष भा ज पा वेद प्रकाश पांडे जी , नगर मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश झा जी, श्री विद्या शरण तिवारी जी , नगर निगम सभापति श्री खेम सिंह देवांगन, विशिष्ट श्री योगेंद्र पांडे जी , पूर्व महापौर सफीर साहू साथ ही सहर के पारसद गण भी शामिल हुएl इस दौरान अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया l
रजत सांखला के द्वारा पैसों की पाठशाला के विषय पर महिलाओ को बजट निर्माण,म्युचल फंड जैसे आर्थिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सके l संध्या कालीन कार्यक्रम में संगीत के साथ मातृशक्तियों ने लगाया स्टाल जिसमें बस्तर हेरिटेज कैफे,वासु, केक हाउस बाय ज्योति जैन, डिवा ब्यूटी सैलून बाय दीपिका पवार, गेट नेल्स एंड मेकअप बाय एच के,शहनाई बाय साक्षी सिंह,मितानिन दीदी की दुकान,चिकनकारी लिबास,आर्टिस्टक आस्था, मितानिन हैंडीक्राफ्ट कैंडल गिफ्ट बाय लिसा, जैनब मेहंदी, वार्प अप विथ लव ने स्टाल लगाकर महिलाओ द्वारा की जा रही गतिविधियों को साझा किया l
आयोजनकर्ता निशा नागवंशी व झरना मोहंती ने बताया कि निशा फाउंडेशन के कार्यक्रम को सफल बनाने मैं सहर की मातृशक्तियो के साथ ही मीतानीन दीदीयों ,स्वसहायता समूह, महिला मोर्चा ,आनंद वाहिनी टीम ,नगर निगम की स्वच्छता दीदीयों, विषेश रूप से गीता नाग नगर अध्यक्ष महिला मोर्चे , धीरज कश्यप वी डी एस इनफार्मेशन सेंटर जगदलपुर एवं समूह का विशेष सहयोग रहा l निशा जी और झरना जी ने आगे बताया कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है l सभी क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैl इस कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओ को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया l
संध्याकालीन कार्यक्रम के दौरान मातृशक्तियो के स्टाल के साथ आदर्श तिवारी एवं पाउस इंडिया ने मधुर गीतों के साथ लाईव कार्यक्रम की प्रस्तुति दी l
निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन के इस पहले को समाज और पूरा जगदलपुर सराह रहा है !
फाउंडेशन से श्री वि.संतोष, श्री विशाल सुक्ला , आदर्श मोर्या , अनुराग जोश, प्रयास चिकलीकर , रौनक,सार्थक,गौरव राव,श्रीकांत,मोहित ,विवेक भोजवानी,परिणीता पटनायक के सयोग से सफल हुआ।