निर्विरोध निवार्चन के बाद पंचायत टीम ने उठाया साफ-सफाई का उठाया बेड़ा, किया श्रमदान….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड में स्थित ग्राम पंचायत कोहकापाल इन दिनों सुर्खियों में है । यहां के सरपंच श्रीमती अंबाली बघेल, के नेतृत्व में सभी 16 वार्डो में पंच तथा सरपंच का निर्विरोध चयन हुआ, जिसके उपरांत पंचायत चुनाव में जनपद एवं जिला पंचायत का ही मतदान हुआ ।
वही इस पंचायत क्षेत्र में उपसरपंच चुनाव के पश्चात सरपंच श्रीमती अंबाली बघेल पति कौडीराम बघेल (राजगार सहायक सचिव), उप सरपंच छबीनाथ बघेल के नेतृत्व में सभी पंचों ने ग्राम पंचायत कोहकापाल के सुकरापाल, लिटीगुड़ा एवं ग्राम पंचायत के सभी पारा मोहल्ला में साफ-सफाई अभियान के तहत गांव को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाया तथा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर ग्राम पंचायत में विकास देखने को मिली ।
वही इस ग्राम पंचायत में महत्वपूर्ण कार्य जैसे नालिया निर्माण, व्यवसायिक परिसर निर्माण, आंगनबाड़ियों की दयनीय स्थिति को सुधारना तथा पहुंचविहीन क्षेत्रों तक सड़क का निर्माण करना, नल-जल योजना के तहत हर घर शुद्ध पानी पहुंचाना, हर घर बिजली एवं शौचालय का निर्माण आदि महत्वपूर्ण कार्यो को लेकर इस ग्राम पंचायत को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर लाने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया जा रहा है ।
इस ग्राम पंचायत में आदिवासी एवं हरिजन जाति के लोग मूल रूप से निवासरत् है । यहा के ग्रामीणों का मुख्य जीविका उपार्जन खेती एवं बढ़ाई कार्य है । यह ग्राम इन्द्रावती नदी के किनारे बसा होने के कारण यहां की मिट्टी अधिक उपजाऊ माना जाता है । वही इस ग्राम पंचायत में पिछले 05 वर्षो से यह देखने को मिलता है कि ग्राम पंचायत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया है ।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत के सरपंच पति कौडीराम बघेल (रोजगार सहायक सचिव) ने कहा है कि ग्राम पंचायत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर ग्राम पंचायत को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर लाना हमारा प्रथम लक्ष्य रहेगा ।