शहीद देवेंद्र कुमार सेठिया की प्रतिमा का अनावरण, भाजपा, कांग्रेस नेताओं व पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि…


जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा में दिनांक 08.11.2025 को शहीद देवेंद्र कुमार सेठिया की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया । इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा के सरपंच संतोष कश्यप उप सरंपच परमानन्द सेठिया तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।


ज्ञात हो कि शहीद देवेंद्र कुमार सेठिया, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सिपाही (GD) पद पर कार्यरत थे, 19 अप्रैल 2024 को बीजापुर जिले के ऊसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगम में नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हो गए थे ।
देवेंद्र कुमार का जन्म 8 नवंबर 1992 को स्वर्गीय महेशराम सेठिया एवं श्रीमती दयमती सेठिया के घर हुआ था । वे वर्ष 2013 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे, और प्रशिक्षण उपरांत 222, 175 एवं 196 बटालियन में अपनी सेवाएँ दीं । उनकी बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को सदैव स्मरणीय बनाए रखने हेतु पुलिस विभाग द्वारा उनके जन्मदिवस 8 नवंबर 2025 के अवसर पर यह प्रतिमा स्थापित की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा के सरपंच संतोष कश्यप, उप सरंपच परमानन्द सेठिया, पुलिस विभाग के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्र के सभी ग्रामीण उपस्थित रहे, सभी अतिथियों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को नमन किया ।
इस अवसर पर विधायक किरण देव एवं लखेश्वर बघेल ने शहीद के माता श्रीमती दयमती सेठिया को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और उनके साहस की सराहना की साथ ही शहीद के माता दयमती ने प्रतिमा अनावरण के दौरान पौधा रोपक भी किया ।
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ”शहीद देवेंद्र जैसे जवानों की वीरता और बलिदान हमारे सुरक्षा तंत्र की रीढ़ हैं । उनके आदर्शों से हमें प्रेरणा लेकर समाज और देश की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।“
ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा में स्थापित यह प्रतिमा न केवल देवेंद्र कुमार सेठिया के शौर्य की प्रतीक है, बल्कि यह उन सभी जवानों के प्रति सम्मान का प्रतीक है जो देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देते हैं। प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान पूरा गांव भावुक हो उठा, और ”शहीद देवेंद्र अमर रहें“ के नारों से वातावरण गूंज उठा ।




