छत्तीसगढ़

 सड़क दुर्घटना के घायलों को मददत करने , सड़क दुर्घटना के रोकथाम और बचाव हेतु आवश्यक प्रयास करने वाले सड़क सुरक्षा मितान 113 को आज बैग के साथ कीट सामाग्री एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया – देखें वीडियो

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सड़क दुर्घटना के रोकथाम एवं बचाव के साथ घायलों को मददत करने पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने वाले सड़क सुरक्षा मितान कुल (संख्या 101 ) एवं गुड सेमेरिटन कुल (संख्या 12) योग =113 को आज बैग के साथ कीट सामाग्री एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री योगेश देवांगन, उप पुलिस यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री बी. के .दास , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डी.सी. बंजारे , उप पुलिस अधीक्षक भारसिंह मंडावी, डॉक्टर श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर , डॉक्टर सुश्री गिरीशा एनेस्थीसिया विशेषज्ञ महारानी अस्पताल जगदलपुर एवं सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मिश्रा , महेंद्र सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे, जिन्होंने सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं बचाव के बारे में बहुत ही महत्व पूर्ण जानकारी दिए।

साथ ही सड़क सुरक्षा मितान और कैसे अधिक,सक्रिय रूप से घायलों की मदद करने में भागीदार बने । और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए ताकि घायलों को तत्काल पहुंचे पहुंचे। इसी क्रम में डॉक्टर सुश्री गिरीशा द्वारा सड़क दुर्घटना के घायलों की प्राथमिक रूप से कैसे CPR देकर जान बचाई जा सकती है अथवा एंबुलेंस आने या अस्पताल पहुंचाने तक घायल व्यक्ति की जान को कैसे सुरक्षित कर सकते है। सड़क दुर्घटना के घायल व्यक्ति का अत्याधिक रक्तस्राव या चोट पहुंचे अंग को घायल की मदद या बचाव करते समय कैसे सुरक्षित कर सकते इसके बारे में भी डेमो के माध्यम से बहुत उपयोगी जानकारी दिए।

पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थित सड़क सुरक्षा मितान एवं गुड सेमेरिटन को सम्मानित करने के साथ साथ उनसे आग्रह किया कि इसमें और अधिक संख्या में हर गांव , कस्बों में सड़क सुरक्षा मितान का गठन के साथ भागीदारी बढे । ताकि ऐसे किसी भी घटना पर मददत तत्काल पहुंचे।

लोगों जीवन को बचाना ही सबसे बड़ा मानव सेवा है।

साथ ही पुलिस अधीक्षक बस्तर ने आम जनता से अपील की है , वाहन चलाते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। गुड सेमेरिटन लॉ, एक नया कानून है इसके बारे में अधिक से अधिक जाने , लोगों को जागरूक करें , गुड सेमेरिटन लॉ, सड़क दुर्घटना के घायलों की मदद करने वाले को प्रोत्साहित करने के साथ साथ कानूनी सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसलिए सड़क पर घायल व्यक्ति दिखने पर बिना किसी डर के घायल की जीवन बचाने के लिए पूरी प्रयास करते हुए उसे अस्पताल ले जाने में भी मदद करें। साथ ही मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट का उपयोग आवश्य करें। ओवर स्पीड या ओवर टेक से बचें, नशे की हालात में वाहन न चलाएं। हमेशा ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग रहकर लोगों को भी जागरूक करें।

उक्त कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा मितान, गुड सेमेरिटन,के साथ साथ यातायात, परिवहन के स्टाफ व सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा की है।

देखें वीडियो –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button