छत्तीसगढ़
बीमार ग्रामीण महिला को 153 वाहिनी केरिपु के सहयोग से उपचार हेतु अस्पताल पहुचाया गया…केरिपु कैंप चिन्नागेलुर के जवानों ने बीमार महिला का कैम्प अस्पताल में उपचार पश्चात बेहतर उपचार के लिये 108 की मदद से बासागुड़ा अस्पताल पहुचाया….
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार:-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात केरिपु बल के जवान गांव वालों की जरूरतों में मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। दिनांक 03 दिसम्बर को 153 वाहिनी केरिपु कैंप चिन्नागेलुर के जवानों ने कमाण्डर वैद्य संकेत के नेतृत्व मे अत्यंत गंभीर हालत में कमली हेमला पत्नी विज्जा हेमला ग्राम बडा़ तर्रेम (नदी पारा) को ग्रामीणों की मदद से गांव से कैंप में लाकर इलाज कराया ।
कैंप कमांडर योगेश के मार्गदर्शन मे 108 एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर ईलाज हेतु बासागुड़ा रवाना किया गया। महिला की हालत स्थिर है तथा उसे उचित उपचार प्रदान किया जा रहा है।