एन एस एस के समापन समारोह में साइबर अपराधों फ्रॉड से बचने की विस्तृत जानकारी दी गई, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एन एस एस के सात दिवसीय समारोह का समापन हुआ, वर्ल्ड मेडिटेशन डे के अवसर पर छात्राओं ने मेडिटेशन की बारीकियां सीखी।
जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसी शिविर का आज समापन समारोह किया गया. आज की इस समापन समारोह में प्रथम सेशन मेडिटेशन का था आज वर्ल्ड मेडिटेशन डे के अवसर पर शिविर की छात्राओं ने विशेषज्ञ श्री संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में मेडिटेशन की बारीकियां सीखी, द्वितीय सत्र में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच मैनेजर श्री ऋषि कुमार वैष्णव तथा श्री पराग कुमार के द्वारा डिजिटल साक्षरता, साइबर क्राइम, यूनो बैंकिंग आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं साइबर अपराधों फ्रॉड से बचने की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के तृतीय सत्र में समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय डॉक्टर जी पी खरे रहे, इसकी अध्यक्षता संस्था प्राचार्य एस के त्रिवेदी के द्वारा की गई विशिष्ट अतिथियों में गांव की सरपंच श्रीमती सोनशिरा गौतम, उपसरपंच विष्णु प्रसाद पाणिग्रही थे, व्याख्याता डॉक्टर नमिता आगरकर एवं रोजगार सहायक हेमनाथ नाग भी उपस्थित थे।
अतिथियों ने इस सात दिवसीय शिविर में किए गए छात्राओं के कार्यों को सराहा एवं मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सभी अतिथियों एवं छात्राओं ने भोजन किया तत्पश्चात तितिर गांव के सभी ग्राम वासियों से फीडबैक लेकर कार्यक्रम का समापन किया, सात दिवसीय शिविर में सभी छात्र, छात्राएं एवं ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस अवसर पर संस्था के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं छात्राएं तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।