छत्तीसगढ़

कन्या पॉलिटेक्निक, जगदलपुर में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ, मेरा युवा भारत डिजिटल साक्षरता के लिए युवा है।

जगदलपुर(प्रभात क्रांति),  धर्मू माहरा शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक, जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ तितिरगाँव में हुआ। शिविर का मुख्य विषय “मेरा युवा भारत (My Bharat) के लिए युवा” और “डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” है। इसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना और डिजिटल सुरक्षा के महत्व को समझाना है।
शिविर का उद्घाटन में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। यह सात दिवसीय शिविर 21 दिसंबर 2024 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ, कार्यशालाएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शिविर के पहले दिन विद्यार्थियों ने तितिरगाँव में स्वच्छता अभियान चलाया जिसके बाद प्रोग्राम ऑफिसर सुषमा देवांगन ने शिविर के उद्देश्यों को सभी को विस्तार से जानकारी दी। इस शिविर में डिजिटल साक्षरता और समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं पर काम किया जाएगा। साथ ही, गाँववासियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरुक किया जाएगा और अनेक सरकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इन योजनाओं के माध्यम से लोगों को नशा छोड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

तितिरगाँव की सरपंच सोनशिरा गौतम ने कहा कि विद्यार्थियों को इस शिविर के माध्यम से गाँव की संस्कृति और परंपराओं को जानने और समझने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके जीवन में नई सकारात्मकता आएगी। उप सरपंच विष्णु प्रसाद पाणिग्रही, तितिरगाँव हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य वंदना भदौरिया, डॉ. नमिता अगरकर, गजेंद्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

प्राचार्य एस.के.त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज सेवा के प्रति जागरूक करने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तिगत विकास में सहायक होते हैं, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को भी बढ़ाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन एंजेलिन मैथ्यू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी सुषमा देवांगन ने दिया।एनएसएस के इस कार्यक्रम में ग्रामीण, छात्र, छात्राएं, स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button