जनपद पंचायत बकावण्ड में प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों की बदहाली — जर्जर मार्गों से बढ़ रही दुर्घटनाएँ, ग्रामीणों में आक्रोश

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बस्तर जिले के हर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के उद्देश्य से सड़कों का निर्माण कराया गया था। लेकिन, बकावण्ड जनपद पंचायत क्षेत्र में बनी अधिकांश सड़कें अब उखड़कर बदहाल हो चुकी हैं। भारी वाहनों के लगातार दबाव और लापरवाहीपूर्ण रखरखाव के कारण ये सड़कें आज दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं।
वर्षों से लंबित चौड़ीकरण की मांग
ग्राम छेपड़ागुड़ा से तारापुर-बजावण्ड मार्ग वर्षों से चौड़ीकरण की मांग कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सड़क की खस्ताहालत अब जानलेवा बन चुकी है।
इसी तरह, दसापाल–तुंगापाल–पिठापुर मार्ग भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में इसकी स्थिति बेहद खराब है। हाल ही में इसी मार्ग पर एक वाहन चालक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया। बारिश के दिनों में जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने से हालात और बिगड़ जाते हैं।
दुर्घटनाओं का सिलसिला और प्रशासन की चुप्पी
ग्रामीणों ने बताया कि इन सड़कों की जर्जर हालत के कारण लगातार छोटी-बड़ी दुर्घटनाएँ हो रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की अनदेखी जारी है।

आक्रोशित ग्रामीणों की मांग –
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अब और देरी बर्दाश्त नहीं होगी। उनकी मांग है कि:
तुरंत सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण कार्य शुरू किया जाए।
जिम्मेदार विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि स्थिति का संज्ञान लें।
जर्जर मार्गों पर सुरक्षा उपाय लागू किए जाएँ, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।





