विश्व आदिवासी अधिकार दिवस: भैरमगढ़ में 13 सितंबर को होगा भव्य आयोजन…

बीजापुर(प्रभात क्रांति)। बीजापुर जिले में सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी 13 सितंबर 2025, शनिवार को भैरमगढ़ के नया बाजार शेड में आयोजित होगा, जिसमें सभी सगाजनों को बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
सर्व आदिवासी समाज द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदाय के हक और अधिकारों के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही, आदिवासियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और अन्याय तथा उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए उनमें जागरूकता लाना है। आयोजकों के अनुसार, यह दिवस 1982 में संयुक्त राष्ट्र की आदिवासी जनसंख्या पर हुई पहली बैठक और 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा की याद में मनाया जाता है।
सर्व आदिवासी समाज, जिला-बीजापुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी। इस दौरान समुदाय की एकजुटता का प्रदर्शन किया जाएगा।