छत्तीसगढ़

मुरकीनार पंचायत में एक ओर भ्रष्टाचार उजागर, हैंडपंप बने सिर्फ फाइलों में, वृक्षारोपण हुआ कागजों पर, अमृत सरोवर में हरियाली गायब, कागजों में काम पूरे, जमीन पर कुछ नहीं, आखिर पैसा गया कहां?

बीजापुर( प्रभात क्रांति),  विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने और ग्रामीण इलाकों तक सुविधाएं पहुंचाने का कार्य शासन-प्रशासन कर रहा है वहीं बीजापुर जिले की जनपद पंचायत उसूर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरकीनार में विकास योजनाएं भ्रष्टाचार का जरिया बन गया हैं।

पहले ग्रामीणों ने हैंडपंप निर्माण और मरम्मत के नाम पर 13 लाख 45 हजार रुपये का गबन उजागर किया था, अब वृक्षारोपण कार्य के नाम पर भी राशि हजम करने का नया मामला सामने आया है।

पहला घोटाला – हैंडपंप बना कागजी, 13 लाख 45 हजार रुपये हजम

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच नागेश अंगनपल्ली और सचिव अम्बेलिका ठाकुर ने 15वें वित्त मद से हैंडपंप निर्माण, बोर खनन और मरम्मत जैसे कामों के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिए लेकिन गांव में न कोई नया हैंडपंप लगा, न मरम्मत का कोई कार्य किया गया।

दूसरा घोटाला – माता गुड़ी में वृक्षारोपण सिर्फ कागजों में, अमृत सरोवर तालाब में भी हरा-हरा भ्रष्टाचार

अब अमृत सरोवर तालाब में वृक्षारोपण कार्य में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस कार्य के लिए 85,344 रुपये की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें से 37,779 रुपये वृक्षारोपण कार्य प्रगति पर दिखाकर राशि आहरण किया गया लेकिन तालाब के आसपास न कोई पौधा मिला, न हरियाली का नामो-निशान है।

वहीं बत्तीसा बहना माता गुड़ी वृक्षारोपण कार्य के लिए पंचायत को 1 लाख 10 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई थी। कागजों में 19 सितंबर 2024 से 12 मई 2025 तक कार्य पूर्ण दिखाते हुए 1 लाख 4 हजार 8 सौ 6 रुपये खर्च दर्ज हैं लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो एक भी पौधा नहीं लगाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह राशि भी कागजों में खर्च दिखाकर हजम कर ली गई।

ग्रामीणों बोले – पेड़ कहां हैं? हैंडपंप कहां हैं? पैसा कहां गया?

ग्रामीणों ने कहा कि पहले हैंडपंप के नाम पर लाखों हड़प लिए, फिर वृक्षारोपण को फाइलों में लगाया गया, अब अमृत सरोवर तालाब में भी हरियाली के नाम पर पैसा गायब। आखिर इतने रूपये गये कहां?

ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही कलेक्टर महोदय के समक्ष जांच हेतु आवेदन देते हुए दोषी पाए जाने पर पूर्व सरपंच और सचिव दोनों से राशि की वसूली कर कड़ी कार्रवाई की मांग की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button