छत्तीसगढ़

जगदलपुर शहर के आमागुड़ा चौक बना ‘‘खुनी चौक’’ आये दिन राहगिरों की दुर्घटना से हो रही दर्दनाक मौत, पुलिस प्रशासन के सतर्कता के बाद भी नही रूक रहा हादसा…..

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के आमागुड़ा चौक जो कई राज्यों को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है जो रायपुर, उड़िसा, जयपुर एवं एनएमडीसी नगरनार प्लाट को जोड़ने के कारण यहां हमेशा दो पहियां एवं भारी वाहनों का आवागमन जारी रहता है तथा इनकी रफ्तार भी बहुत अधिक होती है ।

इस मार्ग पर कुछ महनों से हर तीसरे दिन में किसी न किसी की दर्दनाक मौत हो रही है जिससे लोगों में आक्रोश है यहां ट्राफिक व्यवस्था सूचारू रूप से व्यवस्थित होने के बाद भी इस तरह का आये दिन दुर्घटना होना लोगों के लिए सोचनीय विषय बना हुआ है । इस गंभीर विषय को लेकर बस्तर पुलिस एवं नगर निगम के द्वारा यहां आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाने की दरकार है ।

इस मार्ग पर छोटे-छोटे फुटकर व्यापारियों जो चाय-नास्ता, बीड़ी-सिगरेट एवं अन्य सामान को रोड़ के आसपास दुकान लगाकर बेचने वालो के कारण यहां ट्राफिक अनियंत्रित होता रहता है जो दुर्घटना होने का भी एक कारण बना हुआ है,  वही नगर निगम द्वारा करोड़ों रूपये के लागत से वन विभाग के जमीन पर बनाया गया आमचो जगदलपुर जिसकी सुंदरता फुटकर व्यापारियों ने खत्म कर दिया है तथा इन्हें अनियंत्र जगह पर स्थापित करने की व्यवस्था की जानी चाहिए,  ताकि यहां यहां आये दिन हो रहे दुर्घटना में कमी आ सके वही इस हाईवे के किनारे ट्रक मालिकों के द्वारा भारी वाहनों को सड़क के किनारे स्टेण्ड बनाकर खड़े कर देते है जिसके कारण यह खड़े ट्रक भी दुर्घटना का कारण बनता है तथा यह मार्ग कई राज्यों को जोड़ने के कारण यहां ट्रकों की रफ्तार भी अधिक रहती है कई ट्रक एवं वाहन सिग्नल होने के बावजूद भी समय बचाने के चक्कर में सिग्नल तोड़ देते है जिससे आये दिन अप्रिय घटना हो रही है ।

बस्तर पुलिस एवं नगर निगम को चाहिए कि इस ओर विशेष रूप से ध्यान देकर राहगिरों के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि आये दिन हो रही दुर्घटना में मौत को रोका जा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button