जादू टोना करने की शंका पर आरोपीगण द्वारा दिया गया हत्या की घटना को अंजाम, संदेही आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने पर हुआ खुलासा व प्रकरण में संलिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार, थाना मोदकपाल की कार्यवाही….

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 18/12/2023 को थाना मोदकपाल क्षेत्रान्तर्गत पटेलपारा नुकनपाल जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मोदकपाल द्वारा तस्दीकी हेतु हमराह बल के साथ घटनास्थल पर रवाना हुए। घटनास्थल पर तस्दीकी कार्यवाही के दौरान शव ग्राम नुकनपाल निवासी बंडे कुड़ियम का होना पाया गया। मौके पर पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पी0एम0 हेतु बीजापुर अस्पताल भेजा गया ।
प्रकरण में प्राप्त पी0एम0 रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का पाए जाने पर थाना मोदकपाल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान घटना के संदेही सुकलू कुड़ियम से पूछताछ करने पर बताए कि मृतक द्वारा जादू टोना करने से अर्जुन कुड़ियम का बड़ा बेटा का तबियत हमेशा खराब रहता है । इसी शंका के आधार पर आरोपी अर्जुन कुड़ियम ने अपने गॉव के मुन्ना कुड़ियम एवं सुकलू कुड़ियम के साथ मिलकर जलती हुई लकड़ी एवं नुकीले लकड़ी से चोट पहुंचाकर बंडे कुड़ियम की हत्या करना स्वीकार किये ।
प्रकरण में घटना में शामिल आरोपी –
1. सुकलू कुड़ियम पिता मासा कुड़ियम उम 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी नुकनपाल थाना मोदकपाल जिला बीजापुर
2. अर्जुन कुड़ियम पिता पिता भीमा कुडि़यम उम्र 53 वर्ष जाति मुरिया निवासी नुकनपाल थाना मोदकपाल जिला बीजापुर
3. मुन्ना कुड़ियम पिता मुत्ता कुड़ियम उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी नुकनपाल थाना मोदकपाल जिला बीजापुर
के विरूद्ध थाना मोदकपाल में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।