रॉयल बस आगजनी की घटना में शामिल 02 माओवादी सहयोगी पुन्नूर के जंगल से गिरफ्तार, थाना आवापल्ली और केरिपु 229/सी कंपनी की संयुक्त कार्यवाही
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-23-at-7.32.42-PM.jpeg)
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 22.01.2024 को थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229/सी कंपनी का संयुक्त बल कमारगुड़ा-पुन्नूर की ओर माओवादी उन्मूलन अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान पुन्नूर के जंगलों में पुलिस पार्टी को देखकर भागते हुये 02 संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. मड़कम मुकेश उर्फ अन्दू पिता मड़कम मुत्ता उम्र 26 वर्ष निवासी पुन्नूर पुजारी बड़ेपारा थाना आवापल्ली जिला बीजापुर एवं 2. त्रिपती ईरपा पिता रामा स्वामी ईरपा उम्र 20 वर्ष निवासी पुन्नूर पुजारीपारा थाना आवापल्ली जिला बीजापुर का होना बताया ।
पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी करने पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री एवं टंगिया बरामद किया गया, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा कब्जे में लिया गया ।
उक्त दोनों माओवादी सहयोगी दिनांक 21/12/2023 को दुगईगुड़ा-चेरामंगी के बीच मार्ग पर रॉयल बस मे आगजनी की घटना में शामिल थे ।
थाना आवापल्ली में उपरोक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।