छत्तीसगढ़ सर्वे आदिवासी समाज ने कराई एक अनोखी शादी, हमारा छोटा सा योगदान किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है- देखें विडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जैसे ही मन में किसी का भला और पुण्य करने का ख्याल आए यह शुभ कार्य तुरंत कर लेना चाहिए इसी विचार को लेते हुए भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के राजाराम तोडेम और दसरथ मांझी (अध्यक्ष) छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने बताया कि एक युवक युवती जो की आदिवासी समाज के थे. उनके बीच प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था किन्हीं कारणों से दोनो अलग हो गए थे दोनो की शादी नहीं हो पाई और यह मामला जब सर्व आदिवासी समाज के संज्ञान में आया तब सर्व आदिवासी समाज द्वारा दोनों पक्ष के परिजनों की उपस्थिति में मंदिर में आदिवासी परंपरा से शादी कराया गया और दोनों पक्ष के शपथ पत्र के साथ सरकारी रूप से नोटरी विवाह भी करवाया गया.
गांव में दोनों को सामाजिक रूप से स्वीकार कर सामाजिक भोज रखा गया जिसमें सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थेआगे सर्वे आदिवासी समाज के पदाधिकारी द्वारा कहां गया कि कुछ युवकों द्वारा युवतियों को शादी का प्रलोभन देकर अपने प्रेम प्रसंग के जाल में फांसकर समय बिताकर छोड़ दिया जाता है इससे यह होगा कि आगे भविष्य में लड़कियों के साथ ऐसी कोई घटनाएं नहीं घटित नही होगी.
देखे विडियो :-