विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान सुरक्षा पार्टी को क्षति पहुचाने की नीयत से IED लगाने की घटना में शामिल 01 माओवादी जनमिलिशिया सदस्य गिरुफ्तार…गिरफ्तारी के लिये 10 हजार का ईनाम है उद्घोषित…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रान्ति), जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 04/01/2024 को थाना प्रभारी कुटरू के हमराह बल केतुलनार की ओर एरिया डॉमिनेशन एवं पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी ।
थाना कुटरू के बल द्वारा केतुलनार के जंगल से 01 माओवादी जन मिलिशिया सदस्य – लिंगा कुंजाम(जन मिलिशिया सदस्य) पिता जोगा उम्र 32 वर्ष निवासी गढ़मेरीपारा केतुलनार थाना कुटरू को पकड़ा गया । जो पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने की नीयत से दिनांक 28/11/2023 को दरभा कच्चे मार्ग पर IED लगाने की घटना में शामिल था । इसके अलावा थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11/01/2022 को केतुलनार गढमेरीपारा के ग्रामीण की हत्या एवं दिनांक 04/02/2023 को मंगापेटा के पास गिट्टी परिवहन कर रही हाईवा वाहन में आगजनी की घटना में शामिल था ।
उक्त माओवादी की गिरुफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10000/- का ईनाम उद्घोषित किया गया था ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।