जगदलपुर में दो युवकों के लड़ाई रोकने गई बहन की उंगली को दूसरे युवक ने बुरी तरह दांत से काटा अस्पताल में भर्ती…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर मुख्यालय के लालबाग के समीप में रहने वाले श्रीमती निर्मला बोनेला के परिवार से बड़े लड़के और मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से आपसी रंजिस के चलते दोनों में कहां सुनी हो रही थी ।
जिसे देखते हुए महिला निर्मला(माँ) एवं दीपिका (बेटी) ने दोनों में सुलह कराने पहुंची, जिसके बाद दूसरा युवक हाथापाई कर माँ को धक्का देकर भाई के साथ हाथापाई करने लगा, दीपिका ने भी अपने भाई को बचाने के लिए रोकने लगे तभी आरोपी युवक ने दीपिका की उंगली को बूरी तरह से अपने दांतों से काट कर अलग कर दिया ।
तद्पश्चात परिवार के द्वारा पुलिस थाना में युवक के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर आनन-फानन में प्राथमिक उपचार हेतु दीपिका को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया] जहां डॉक्टरों ने दीपिका की स्थिति को देखते हुए भर्ती करने कहां गया, जिनका ईलाज जारी है। फोटों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि उंगली को बुरी तरह से काटा गया है ।
इस संबंध में कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की बात कही जा रही है ।