Uncategorized
प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ विधि से संघर्षरत बालक सहित 01 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 02/01/2024 को थाना कुटरू बल के द्वारा तेलीपेंटा मार्ग पर MCP की कार्यवाही के दौरान प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री सहित 02 संदग्धि को पकड़ा गया ।
पकड़े गये संदग्धिों से पूछताछ पर अपना नाम :-
1. दशरू पोडियाम पिता मोगडू पोड़ियाम जाति मुरिया उम्र 20 वर्ष निवासी नेडवायापारा गुटटामंगी थाना कुटरू
2. विधि से संघर्षरत बालक
पकड़े गये संदग्धि के पास रखे थैला से बैनर एवं माओवादी पर्चा बरामद किया गया । पकड़े गये संदग्धिों के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।