बस्तर जिला पत्रकार संघ का नववर्ष मिलन समारोह भव्यता के साथ संपन्न, आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी रहे गरिमामयी उपस्थित….देखें वीडियों –


जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । नववर्ष 2026 के आगमन के अवसर पर बस्तर जिला पत्रकार संघ, जगदलपुर द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । यह आयोजन न केवल आपसी सौहार्द और संवाद का माध्यम बना, बल्कि पत्रकारिता और प्रशासन के बीच सकारात्मक समन्वय का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता नजर आया ।
इस अवसर पर आईजी पी. सुन्दरराज, जिला कलेक्टर एस.हरीश , पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, डिप्टी कलेक्टर बघेल सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि जगदलपुर के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया ।
कार्यक्रम के दौरान आपसी संवाद, परिचय और सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला । आयोजन स्थल पर भोजन व्यवस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को और यादगार बना दिया । पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का दिल जीत लिया, वहीं सीएसपी महेश्वर नाग ने देशभक्ति गीत गाकर पूरे माहौल में उत्साह भर दिया ।
इसके अलावा पत्रकारों और अधिकारियों ने भी अपने-अपने पसंदीदा गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनोरंजक और जीवंत बना दिया । नववर्ष मिलन समारोह में मौजूद सभी अतिथियों ने इसे पत्रकारिता और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद एवं विश्वास को मजबूत करने वाला आयोजन बताया ।
कार्यक्रम का समापन सौहार्द, आत्मीयता और नववर्ष के लिए सकारात्मक संकल्पों के साथ हुआ । बस्तर जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित यह नववर्ष मिलन समारोह उपस्थित सभी पत्रकारों और अधिकारियों के लिए एक यादगार अवसर बन गया ।
देखें वीडियों –




