सर्व नाई सेन समाज ने संत सेन महाराज की जयंती मनाई, एकजुता का संकल्प लिया…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती धूमधाम से जगदलपुर में मनाई गई। कार्यक्रम में विधायक व छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अतिथियों ने संत शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प माला के साथ समाज के सदस्यों ने स्वागत किया।
अवसर पर विधायक किरण देव ने सेन समाज को भरोसा दिलाया की वह सर्व नाई सेन समाज की साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि आप सभी कर्म योगी समाज से आते हैं, निरंतर श्रम करते हैं, और कठिनाई और बाधा को पार कर जीविकोपार्जन करते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने सेन समाज को संत शिरोमणि सेन जयंती पर बधाई दी।
समाज के जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने अपने उद्बोधन में संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जीवन, उनकी भक्ति से सभी को अवगत कराया। जिसमें हमारे समाज के प्रमुख मुख्य सदस्यों का नाम जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर प्रदेश की कोषाध्यक्ष किशन सेन प्रदेश के सदस्य मुन्नू सेन हमारे संरक्षक राजू राव भास्कर राव सियाराम ठाकुर जिला के उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास सह सचिव गौरी शंकर श्रीवास लोचन सेन समाज के प्रमुख सलाहकार राधे श्याम ठाकुर कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास और हमारे बबलू श्रीवास छन्नू भारद्वाज अपना राव वसंत राव समाज के और भी लोग शामिल थे।