धोबीगुड़ा सहित आसपास के ग्रामों में गणेश उत्सव की धूम, प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक भक्तिमय माहौल….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा में इस वर्ष गणेश उत्सव की धूम देखने को मिली। गणेश उत्सव समिति द्वारा परंपरा और पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। स्थापना के साथ ही ग्रामवासियों में उत्साह का संचार हुआ और लगातार दस दिनों तक पूजा-पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा।
रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
गणेश उत्सव के अंतिम दिन गणेश उत्सव समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विशेष रूप से नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया, जिसमें प्रथम स्थान – तनु (पुरस्कार स्वरूप साइकिल) द्वितीय स्थान – डिंपी सेठिया साथ ही अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।
भंडारा और श्रद्धापूर्वक विसर्जन
समापन दिवस पर गणेश उत्सव समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों को प्रसाद स्वरूप पूरी-खीर, सब्जी का वितरण किया गया। इसके पश्चात श्रद्धा और उल्लास के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया।
धोबीगुड़ा ही नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत मालगांव, गुमड़ेल, कोहकापाल, करितगांव, जुनावनी और ऊलनार में भी गणेश उत्सव पूरे उत्साह और शांति के साथ संपन्न हुआ। कहीं भी किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई और सभी स्थानों पर भक्ति और सौहार्द का वातावरण बना रहा।