चावल की बोरी में गांजा रखकर बेच रहा था आरोपी — बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 78 हजार का मादक पदार्थ जब्त

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) — पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।
हाटकचोरा क्षेत्र से पकड़ा गया आरोपी
थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि हाटकचोरा पुराना चिमनी भट्टी के पीछे गली, जगदलपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति चावल की बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई।
घेराबंदी कर पकड़ा गया संदिग्ध
पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मंगलू राम कश्यप, पिता स्व. श्री रामधर कश्यप, उम्र 58 वर्ष, जाति माहरा, निवासी हाटकचोरा, अनुकुलदेव वार्ड, शिव मंदिर के पास, जगदलपुर बताया।
1 किलो 564 ग्राम गांजा बरामद
संदिग्ध के कब्जे में मौजूद चावल की बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से 01 किलो 564 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹78,000 बताई गई है। आरोपी द्वारा गांजा रखने व बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर पुलिस ने गांजा को विधिवत जब्त करते हुए थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
-
निरीक्षक – भोला सिंह राजपूत
-
उप निरीक्षक – अरुण मरकाम
-
सउनि – प्रमोद सिन्हा, भुवनेश्वर पाण्डेय
-
आरक्षक – 446 टिबरू कश्यप





