छत्तीसगढ़

कोदई माता का मेला दिनांक 18 /1/2024 से प्रारंभ हुआ है , कोदई माता मेले का आयोजन 21 जनवरी से प्रारम्भ होकर 23 जनवरी तक रहेगा

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार : –

बीजापुर(प्रभात क्रांति)। जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रसिद्ध मड़ई कोदई माता मेला का आयोजन 21 तारीख से प्रारम्भ हो रहा है। जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर पर बसा ग्राम पंचायत ईटपाल का आश्रित ग्राम जैतालुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन तीन ग्राम के ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है।

इस मेले में आसपास के देवी- देवताओं के अलावा दूर दराज के ग्रामीण देवी देवताओं का आगमन होता है। इस मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से भक्तजन पहुँचते हैं। श्रद्धापूर्वक माता का दर्शन कर मनोकामना पूर्ण करते हैं। तीन दिवसीय मेले में प्रथम दिन जगार देवखेलनी होता है । माता जी का श्रृंगार दूसरे दिन होता है एवम तीसरे दिन मंगलवार को माता जी का दर्शन मन्नत, बलि, प्रसाद वितरण, चढ़ावा किया जाता है। अधिक संख्या में देवी देवताओं द्वारा नृत्य किया जाता है। नृत्य देखने भक्तों का भीड़ उमड़ता है। काँटेदार झूले में स्थानीय देवी बैठती है जिसको कोदई माता सवार होती है। जिले के अतिरिक्त दूसरे शहरी क्षेत्रों से दुकान लगाने व्यापारी पहुचते हैं। माता पुजारी सुखनाथ भोयर, पेरमा लक्ष्मण धुर्वा, तीन गांव के पटेल जैतालुर प्रभुनाथ भोयर, माँझीगुढ़ा जलन्धर राणा, ईटपाल मंगलराम साहनी के मार्गदर्शन में सप्ताह दिन पहले तक पारद (शिकार) के लिए ग्रामवासियों के सहयोग से किया जाता है। माता के नाम से शिकार मिलने के बाद ही दिन निर्धारित कर मेला तिथि तय किया जाता है। बताया जाता है कि इस मेले के आयोजन के बाद से जिले में मेला मड़ई का दौर शुरू हो जाता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button