छत्तीसगढ़
ट्रांसफर आदेश के बाद भी बकावंड थाना प्रभारी का “बकावंड प्रेम” कायम

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बकावंड थाना प्रभारी का स्थानांतरण आदेश जारी हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वे अब तक बकावंड थाना का प्रभार छोड़ने को तैयार नहीं हैं। प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी करते हुए उनका लगातार थाना में बने रहना न केवल सवाल खड़े करता है, बल्कि पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है।
सूत्रों के अनुसार, स्थानांतरण के बावजूद थाना प्रभारी अब भी सभी प्रकार के दायित्वों का निर्वहन करते दिख रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोगों का कहना है कि जब ट्रांसफर हो चुका है, तो नए अधिकारी को कार्यभार क्यों नहीं सौंपा जा रहा?
यह मामला अब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है, और जल्द ही इस पर स्पष्ट कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।