26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस एवं वीरता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला बीजापुर के 20 अधिकारी कर्मचारियों को मिला पुलिस वीरता पदक… देखें वीडियो :-
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार:-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस एवं वीरता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला बीजापुर के 20 अधिकारी कर्मचारियों को मिला पुलिस वीरता पदक ।
उप निरीक्षक -04, प्लाटून कमाण्डर- 01, , प्रधान आरक्षक- 02 एवं आरक्षक- 09 एवं सहायक आरक्षक – 03 को मिला पुलिस वीरता पदक ।
उप निरीक्षक धरम सिंह तुलावी को माओवादी विरोधी अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिये 2 बार पुलिस वीरता पदक के लिए नाम की घोषणा की गई है ।
जिला बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला बीजापुर के 20 अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।
दिनांक 03/04/2021 को थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत टेकुलगुडेम- जोनागु़ड़ा के जंगल में हुए पुलिस- माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 01 वर्दीधारी महिला माओवादी-सोढ़ी दुले ऊर्फ ओड़ी सन्नी (पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में कंपनी नबर 01 की सदस्या) को मार गिराने एवं इंसास रायफल-01, मय मैग्जीन 26 नग जिंदा कारतूस एवं विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली । उक्त घटना में उत्कृष्ट कार्य के लिये उप निरीक्षक संजय पाल, उप निरीक्षक धरम सिंह तुलावी, उप निरीक्षक विरेन्द्र कंवर, उप निरीक्षक पतिराम पोड़ियामी, प्लाटून कमाण्डर दिलीप कुमार वासनिक, प्रधान आरक्षक रमेश जुर्री (मरणोपरांत), आरक्षक रमेश कोरसा (मरणोपरांत), आरक्षक सुभाष नायक (मरणोपरांत), आरक्षक रामदास कोर्राम (मरणोपरांत), आरक्षक जगतराम कंवर(मरणोपरांत), आरक्षक सुखसिंह (मरणोपरांत), आरक्षक रामशंकर सिंह (मरणोपरांत), आरक्षक शंकर नाग(मरणोपरांत), सहायक आरक्षक किशोर एड्रिक(मरणोपरांत), सहायक आरक्षक सनकू राम सोड़ी (मरणोपरांत), सहायक आरक्षक बोसाराम करटामी(मरणोपरांत) को पुलिस वीरता पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।
दिनांक 27/02/2022 को थाना नैमेड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुरधामेटा के जंगल में पुलिस -माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 02 महिला माओवादी-रूकनी पुनेम पिता आयतु (नेशनल पार्क एरिया कमेटी अंतर्गत गंगालूर एलओएस सदस्या) एवं सुखमती पिता पड़गा को मार गिराने एवं 01 नग 9 एमएम पिस्टल, 02 नग मैग्जीन मय 07 नग जिंदा कारतूस, 01 नग 12 बोर रायफल, 06 नग जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य एवं विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली । उक्त घटना में उत्कृष्ट कार्य के लिये उप निरीक्षक धरम सिंह तुलावी, प्रधान आरक्षक शिवकुमार रामटेके, आरक्षक चैतूराम पोयाम एवं आरक्षक गौतम कोरसा को पुलिस वीरता पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।
बीडीएस शाखा में तैनात उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार पाठक को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।
देखें वीडियो :-