75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बीजापुर के नवीन सुरक्षा कैम्पों में सुरक्षा बल, ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने मिलकर किया ध्वजारोहण । अंदरूनी क्षेत्रों में ग्रामीणों ने लगाये भारत माता की जय के नारे…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रांति), 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बीजापुर के अंदरूनी सुरक्षा कैम्पों में ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर मनाया राष्ट्रीय पर्व । राष्ट्रीय पर्व में ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों ने एक साथ मंच साझा कर अमर शहीद जवानों को स्मरण करते हुऐ भारत माता की जय के नारे लगाये।
मिष्ठान वितरण एवं सहभोज :-
सभी थाना- कैम्पों में ग्रामीणों के साथ सुरक्षा बलों ने सहभोज किया। विशेषकर नवीन स्थापित कैम्प मुतवेंडी, कांवड़गांव, पालनार एवं तिमेनार में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को बून्दी एवं अन्य मिष्ठानों का वितरण किया गया ।
राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण :- नवीन सुरक्षा कैम्प मुतवेंडी, कांवड़गांव, पालनार एवं तिमेनार में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों एवं सुरक्षा बलों ने एक साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। उपस्थित ग्रामीणों को देश की एकता एवं अखण्डता के लिये एकजुट होकर कार्य करने की अपील की गई ।