Uncategorized

सुकमा नगर पालिका की लापरवाही उजागर: वार्ड क्रमांक 6 में जल निकासी, गंदगी और अवैध कब्जे की समस्या गंभीर

सुकमा (प्रभात क्रांति), सुकमा ज़िले के वार्ड क्रमांक 6, सरदार वल्लभभाई पटेल मोहल्ला में जल निकासी, गंदगी, और शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे जैसी गंभीर समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, जिन पर नगर पालिका और जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।

मोहल्ले के गंदगी सफाई पर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं लोग परेशान हैं

सुकमा नगर पालिका की लापरवाही: वार्ड क्रमांक 6 में जल निकासी और गंदगी की समस्या बनी विकराल सुकमा नगर पालिका से महज़ 400 मीटर की दूरी पर स्थित वार्ड क्रमांक 6 सरदार वल्लभभाई पटेल मोहल्ला में नागरिक लंबे समय से जल निकासी और गंदगी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आनन-फानन में नाली का निर्माण तो करवा दिया गया, लेकिन जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई।

स्थानीय नागरिकों द्वारा बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद नगर पालिका द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न तो गंदगी की नियमित सफाई हो रही है, न ही जल निकासी की समस्या का समाधान किया गया है। जब यह मामला नगर पालिका अध्यक्ष हुंगा राम मरकाम के संज्ञान में आया, तो वे पार्षद, उपाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। दूसरे दिन नाला खोदने के लिए जेसीबी भेजी गई, लेकिन अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया।

इससे भी गंभीर बात यह है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर एक व्यक्ति ने खोदे गए नाले को समतल कर दिया। अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। सरकार की “नक्सल मुक्त और विकासयुक्त” क्षेत्र की घोषणा पर सवाल खड़े होते हैं, जब ज़िला मुख्यालय के पास बसे मोहल्ले में इतनी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

स्थानीय नागरिकों की मांग है कि:

स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र होना चाहिए। नगर पालिका और जिला प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।

नाली निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण किया जाए।

शासकीय भूमि से अवैध कब्जा व्यक्ति नाली बानने नहीं दिया था तो हटाया जाए यहां तो नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button