Uncategorized
आवासीय गर्ल्स पोटा केबिन में लगी भीषण आग. सो रही सभी बच्चियों को किया गया रेस्क्यू. पोटा केबिन जलकर हुआ खाक… देखें वीडियो
बीजापुर(प्रभात क्रांति), आवासीय गर्ल्स पोटा केबिन में लगी भीषण आग. सो रही सभी बच्चियों को किया गया रेस्क्यू. पोटा केबिन जलकर हुआ खाक. अध्यनरत लिपाक्षी नाम की छात्रा है लापता. पोटा केबिन के स्टाफ समेत स्थानीय ग्रामीण आग पे काबू करने कर रहे मशक्कत. आवापल्ली थानाक्षेत्र के चिंताकोंटा पोटा केबिन की घटना।
लापता बच्ची पूरी तरह जल चुकी है कुछ ही अवशेष बचा है। अभी कूलिंग का कार्य जारी है।
देखें वीडियो :-