भारतीय जनता पार्टी से महेश कश्यप को टिकट मिलने से लोगों में भारी उत्साह…..
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेे.पी नड्डा एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के द्वारा बस्तर जिला से कद्दावर एवं वरिष्ठ नेताओं को किनारा करते हुए महेश कश्यप को भारतीय जनता पार्टी से सांसद पद हेतु टिकट दिये जाने पर लोगों में भारी उत्साह देखी जा रही है। पूर्व में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बस्तर से सांसद पद कद्दावर एवं वरिष्ठ नेता को टिकट दी जायेगी, किन्तु भारत के यश्वश्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बस्तर से एक भतरा समुदाय से महेश कश्यप को टिकट देने पर लोगों में भारी उत्साह बढ़ गया है ।
आपको बता दे कि महेश इसके पहले 2014 से 2019 तक सरपंच रहे और अब सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे । महेश कश्यप नगरनार के समीप कलचा के जलनीगुड़ा पारा के मूल निवासी है उनका बचपन से ही राजनीति में रूचि देखा गया, वह बजरंग दल के माध्यम से गौ सेवा में भी कभी पीछे नही रहे एवं सामाजिक कार्य तथा आर.एस.एस. विचारधारा रखकर धर्म परिवर्तन को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान रहा । वह 1996 से 2001 तक बजरंग दल में जिला संयोजक के रुप में जुड़ने के बाद प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के पद पर हैं। 2021 से अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा बस्तर जिलाध्यक्ष के पद पर रहे है ।
वही अब महेश कश्यप को भारतीय जनता पार्टी से मोदी तथा सत्य की राज, राम राज की कल्पना करने में नही चुक रहे है । महेश कश्यप को बस्तर से सांसद पद के उम्मीदवार बनाये जाने पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, प्रारंभ में ही देखा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश कश्यप एक अच्छे नेता बनकर उभर रहे है ।