ग्राम पंचायत कोलचूर में अवैध मुरूम उत्खनन का मामला….देखे विडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के ग्राम पंचायत कोलचूर में एक अवैध मुरूम उत्खनन का मामला सामने आया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा पत्रकार के द्वारा शिकायत करने पर भी गैर कानूनी उत्खनन के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए गए हैं।
अनुसन्धान के अनुसार, कोलचूर गाँव के आस-पास कुछ अवैध मुरूम उत्खनन के मामले सामने आए हैं। इस प्रकार के गैरकानूनी क्रियाओं के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने कड़ा स्टैंड नहीं लिया है। इस मामले में नियमित जांच के बाद कई अवैध उत्खनन के जगहों पर खनन माफिया द्वारा मुरूम का अवैध खनन किया जा रहा था माइनिंग डिपार्टमेंट जगदलपुर में श्री रमाकांत सोनी जी को इसकी जानकारी हमारे द्वारा दी गई इस पर उन्होंने टीम तो भेजी लेकिन समय पर नहीं पहुंचने के कारण खनन माफिया समय पाकर भाग निकले उक्त वाहन का पीछा करते जिस जगह पर मुरूम बेची गई स्पॉट अधिकारियों को दिखाया गया पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे यह पुष्टि होती है कि अधिकारी अपना जिम्मेदारी नहीं समझते तो कहां से अवैध खनन बंद होगा । माफियाओं को कुछ डर नहीं अधिकारियों का आखिर क्यों।
पंचायत के प्रमुख श्री रामेश बघेल ने कहा, “हमने गाँव में अवैध मुरूम उत्खनन के मामले में कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। हमारा लक्ष्य है कि गाँव के संसाधनों का अवैध उत्खनन रोका जाए और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखा जाए।”
इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाने की संभावना है, जिससे अन्य अवैध उत्खनन के मामलों पर भी सख्ती से प्रक्रिया हो सके।
देखें विडियो :-