उड़ीसा से बकावंड लाया जा रहा 30 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया — SDM मनीष वर्मा की सख्त कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड अंतर्गत धान खरीदी सीजन के बीच उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर हो रहा अवैध धान परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए बकावंड प्रशासन लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है। शनिवार देर शाम SDM मनीष वर्मा ने धनपुर के पास चल रही विशेष चेकिंग के दौरान एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए अवैध धान से भरा वाहन पकड़ लिया।
चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक CG 17 KY 3158 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 60 बोरी (लगभग 30 क्विंटल) अवैध धान लदा मिला। वाहन चालक की पहचान प्रदीप साव, पिता रामरसिया साव, निवासी बूटेंगागुड़ा, थाना उमरकोट (उड़ीसा) के रूप में हुई।
जांच के दौरान चालक धान परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही वाहन को धान सहित जब्त करते हुए उसे थाना करपावंड के सुपुर्द कर दिया।
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से धान तस्करी और धान माफियाओं में भारी दहशत का माहौल है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि बकावंड क्षेत्र में अवैध धान परिवहन पर अब किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।





