बकावंड की गीतेश्वरी ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में चमक बिखेरी — गणित पार्क मॉडल ने सबको किया प्रभावित

जगदलपुर(प्रभात क्रांति) — बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड अंतर्गत के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा गीतेश्वरी देवांगन ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला में गणित पार्क मॉडल प्रस्तुत किया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के जशपुर में आयोजित किया गया, जहां गीतेश्वरी के मॉडल को दर्शकों, विशेषज्ञों और विद्यार्थियों से विशेष सराहना मिली। 
गीतेश्वरी ने ब्लॉक स्तर पर जीत हासिल की, जिसके बाद वे जिला स्तर, फिर संभाग स्तर और अंततः राज्य स्तर तक पहुँची, जहाँ उन्होंने स्कूल, बकावंड ब्लॉक और पूरे जिले का नाम रोशन किया। उनके “गणित पार्क” मॉडल का उद्देश्य खेल-खेल में गणित सीखने की सरल और रोचक विधि को समझाना था, जिसे देखने वालों ने बेहद पसंद किया।
इस मॉडल को बनाने की प्रेरणा उन्हें विद्यालय की शिक्षिका रमा कश्यप से मिली। मॉडल पूरी तरह वेस्ट मटेरियल से तैयार किया गया, जिससे न केवल वैज्ञानिक सोच बल्कि पर्यावरण जागरूकता भी झलकती है। विद्यालय परिवार ने गीतेश्वरी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और इसे विद्यालय के लिए एक बड़ी सफलता बताया।
शिक्षिका रमा कश्यप और छात्रा गीतेश्वरी ने बताया कि यह यात्रा आसान नहीं थी—ब्लॉक स्तर से शुरुआत करते हुए, चरणबद्ध तरीके से जिला, संभाग और अंत में राज्य स्तर तक पहुँचना एक बड़ा अनुभव रहा।
गीतेश्वरी की प्रस्तुति ने न केवल उनके प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि पूरे बकावंड क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान भी स्थापित की है।




